अब आपको पता है कि एआई का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल कैसे करना है, तो आइए एआई की मदद से काम करने वाले दो मददगार टूल, Gemini और NotebookLM के बारे में जानते हैं. ये टूल किसी मुश्किल विषय को आसानी से समझने से लेकर प्रोजेक्ट के लिए नए आइडिया तैयार करने जैसे स्कूल के काम करने में आपकी मदद कर सकते हैं. इस यूनिट में हम जानेंगे कि ये टूल कैसे काम करते हैं. आपको Gemini से बातचीत करने और इसकी सुविधाएं इस्तेमाल करने के तरीके बताए जाएंगे. साथ ही, बताया जाएगा कि NotebookLM कैसे सीखने में आपकी मदद कर सकता है. सीखने-सिखाने, मिलकर सोच-विचार करने, और कॉन्टेंट बनाने के तरीकों को बेहतर बनाने के लिए तैयार हो जाएं. आइए, इन शानदार टूल की मदद से सीखने-सिखाने के इस सफ़र को और मज़ेदार बनाएं!