आपने अब तक यह सीखा लिया है कि एआई क्या है और इसे ज़िम्मेदारी से कैसे इस्तेमाल करना है. साथ ही, Gemini और NotebookLM जैसे बेहतरीन टूल के बारे में भी जान लिया है. इस आखिरी यूनिट में आपको एआई की ताकत पता चलेगी: दमदार प्रॉम्प्ट लिखना! प्रॉम्प्ट, उन निर्देशों को कहा जाता है जो उपयोगकर्ता एआई को देते हैं. अगर आपके निर्देश सही नहीं होंगे, तो नतीजे भी सही नहीं मिलेंगे. अगर आपके निर्देश सही होंगे, तो नतीजे भी ज़रूरत के मुताबिक ही मिलेंगे. आपको PARTS फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा, ताकि आपको हर बार पहले से बेहतर, सटीक, और ज़्यादा काम के नतीजे मिले. PARTS के इस्तेमाल में महारत हासिल करने से आपको एआई की असल ताकत का एहसास होगा!